BSCCAP (Bihar Student Credit Card Awareness Program) के अंतर्गत कौन कौन से कॉलेजेस एवं कोर्सेस हैं

BSCCAP (Bihar Student Credit Card Awareness Program) के अंतर्गत कौन कौन से कॉलेजेस एवं कोर्सेस हैं

BSCCAP (Bihar Student Credit Card Awareness Program) के अंतर्गत कौन कौन से कॉलेजेस एवं कोर्सेस हैं

BSCCAP (Bihar Student Credit Card Awareness Program) के अंतर्गत कौन कौन से कॉलेजेस एवं कोर्सेस हैं
Date:28th Feb 2022
Author:BSCCAP Team

जैसे की जानकारी है बिहार सरकार ने अपने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में बदलाव करते हुए सिर्फ NAAC "A" मान्यता प्राप्त कॉलेजेस को ही कार्ड देने की सुविधा दी जो स्वागत योग्य है क्यूंकि शुरुआती दिनों में ही या पता चल गया था की स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के तहत छात्र अपनी पढाई तो कर ले रहे थे 
लेकिन कहीं ना कही प्लेसमेंट में वो पिछड़ जा रहे थे | बिहार सरकार ने इस समस्या का समाधान करते हुए सिर्फ NAAC "A" कॉलेजेस का चयन किया जिसके निम्न कारण थे | 
 
: इस मान्यता के योग्य वही कॉलेजेस थे जिनकी पूरी सीट शत प्रतिशत फुल हो जाती थी |
: इस मान्यता के योग्य वही कॉलेजेस थे जिनका इंफ़्रा उच्च कोटि का हो | 
: इस मान्यता के योग्य वही कॉलेजेस थे जिनकी पढाई का स्तर उच्च हो | 
: इस मान्यता के योग्य वही कॉलेजेस थे जिनका रहना, खाना, शिक्षा स्तर, जिम, लैब एवं लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स एवं अन्य सुविधा बेहतर होती है | 
: इस मान्यता के योग्य वही कॉलेजेस थे जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड प्रतिएक ब्रांच पर शत प्रतिशत रहता हो | 
 
इस से छात्रों को ये लाभ मिलता है की उनकी पढाई, शिक्षक, कॉलेज, प्रैक्टिकल क्लासेस, रहना - खाना और प्लेसमेंट ये सभी बेहतर होते है जिस से उन्हें क्रेडिट कार्ड की राशि वापस करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होती है |